आपका कंप्यूटर ऑन होते ही आपका welcome करेगा |

क्या आप चाहते हैं कि जैसे ही आप अपना कंप्यूटर ऑन करें वैसे ही वह आपका welcome करें, मेरा मतलब जब आप अपनी computer को स्टार्ट करते हैं तो कुछ फ्री साउंड सुनाई देता है लेकिन अगर आप चाहें तो उस साउंड की जगह आप अपने मनपसंद आवाज को बुलवा सकते हैं और वह भी अपनी मर्जी से और कुछ भी message.

तो अगर आप जानना चाहते हैं कि कैसे जब आप अपने पीसी को on करेंगे तो ऑन होते ही ये आपका स्वागत करेगा यह सब जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा read कीजिएगा ।

  तो आइए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि किस तरह से आप भी इस amazing trick का use कर सकते हैं।


◆ सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में नोटपैड को ओपन कीजिए उसके बाद नोटपेड पर आपको एक कोड टाइप करना पड़ेगा जैसा कि नीचे दिया गया है।


Dim speaks, speech
speaks="your message"
set speech=createobject("sapi.spvoice")
speech.speak speaks


◆ यहां पर आप your message की जगह जो मैसेज कंप्यूटर ऑन होते ही बुलवाना चाहते हैं वह टाइप करें।

◆ इसके बाद इसे किसी भी नाम से .vbs extension से desktop पर save करें।

◆ फाइल को डेस्कटॉप से कॉपी कर ले और नीचे दिए गए डायरेक्टरी मैं सेव करें।

C:\users\{user-name}\AppData\Roming\Microsoft\windows\startmenu\Programs\startup


◆ अगर आप इतना लंबा प्रोसेस नहीं करना चाहते हैं तो desktop पर आकर window+R दबाएं जिससे run कमांड dialogue box खुल जायेगा । फिर इसमें shell:startup टाइप करके ok पर क्लिक करें।

◆ जिससे आप डायरेक्ट इसी फोल्डर में पँहुच जायेगे ।
इसके बाद जो फ़ाइल कॉपी किया था उसे यहां paste कर दें।

◆ अब finally कंप्यूटर resatart करें और जैसे ही यह ऑन होगा तो आपको आपका टाइप किया हुआ message सुनाई देगा।

आप चाहें तो कोई अच्छा सा welcome message टाइप करके इस ट्रिक का use कर सकते हैं।


Previous
Next Post »